Sunday, June 25, 2017

swal or jwaab


 
Khatri Saluja Narinder गुरु जी हमारी मन: स्थिति अर्जुन समान है। सवाल ही सवाल उठते रहते हैं। कल जब मैंने मेरे प्रिय किसान मित्र श्री NarenderLather जी को ऋषि खेती के विषय में बताया तो उनका सवाल था कि यदि निराई गुड़ाई नहीं की तो सारे पोषक तत्व खरपतवार ग्रहण कर लेंगे जिस वजह से फसल का उत्पादन घटेगा।

इस सवाल के जवाब में हमे कुदरती वनो की और देखने की जरूरत है जहां कोई जुताई  नहीं करता है ना ही कोई खाद डालता है फिर भी सब वनस्पति मित्रता के साथ आपस में मिलकर रहते हैं। फ़ोटो: DO NOTHING FOR TREES. NO PRUNING,NO CLEANING,NO USING ANY DRY MULCH OR FERTILIZERS(ORGANIC OR IN ORGANIC). GREEN COVER OF CLOVER OR ANY VEGETABLE IN THE AREA OF SHADE OF TREE IS REQUIRED.इस चित्र को देखें फल के पेड़ के साथ असंख्य वनस्पतियां भी हैं ये फल  के पेड़ की दोस्त हैं। इनका आपस में सहयोग रहता है निंदाई गुड़ाई से नुक्सान होता है जैसा नागपुर के संतरों के बगीचे नस्ट हो रहे हैं। 

No comments: