Saturday, July 20, 2013

मिड-डे मीलः तेल में कीटनाशक पाए जाने की पुष्टि Economic Times Bihar midday meal tragedy: Forensic report confirms pesticide in meal

मिड-डे मीलः तेल में कीटनाशक पाए जाने की पुष्टि
पटना, एजेंसी
First Published:20-07-13 07:18 PM
Last Updated:20-07-13 07:34 PM
 imageloadingई-मेल Image Loadingप्रिंट  टिप्पणियॉ: (0) अ+ अ-
बिहार के सारण जिला के मशरख प्रखंड में मिड-डे मील मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के जांच नमूनों में आर्गेनो फॉसफोरस यौगिक का मोनोक्रोटोफॉस पाए जाने की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि इससे जुडे जांच नमूनों की विधिविज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में जीएसएमएस उपकरण पर मानक विश्लेषण में आर्गेनो फॉसफोरस यौगिक का मोनोक्रोटोफॉस पाए जाने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा कि ये पदार्थ कीटनाशक के रूप में प्रयोग किए जाते हैं, जो मनुष्य और जीवों के लिए अत्यंत विषैला होता है। रवींद्र ने कहा कि जांच के क्रम में यह पाया गया कि खाना बनाने वाले तेल में उक्त कीटनाशक का शीर्ष क्षेत्र बाजार मानक नमूनों के सापेक्ष पांच गुना अधिक था। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय पुस्तकालय के डाटा बेस का इस्तेमाल करते हुए इस केस के नमूनों को बाजार में उपलब्ध हिल्क्रॉन नामक कीटनाशक से जब मिलान किया तो भी जांच नमूनों में मोनोक्रोटोफॉस कीटनाशक की उपस्थिति प्रमाणित हुई है। रवींद्र ने बताया कि वैज्ञानिक खाना पकाने वाले संदिग्ध विषैले माध्यम जिसे स्कूल में प्लास्टिक के डिब्बा में पाया गया था, बर्तनों से संकलित पके खाद्य नमूने और जूठी थाली से संकलित भोजन के नमूने की जांच के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि मशरख प्रखंड के धरमसती गंडामन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले मंगलवार को विषाक्त मध्याहन भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में बीमार पडी स्कूल की रसोईया और 24 अन्य बच्चों का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज अभी भी जारी है।

Bihar midday meal tragedy: Forensic report confirms pesticide in meal
FONT SIZE
Patna, Jul 20: A forensic report today confirmed the presence of poisonous pesticide in the midday meal served to the students of the school in Chhapra where 23 children died after taking the contaminated food.


The Forensic Science Laboratory report found Monocrotophos, an organophosphorous compound in the samples of oil from the container, food remains on the platter and mixture of rice with vegetables on Aluminium tasla (utensil), Additional Director General of Police (HQ) Ravinder Kumar told reporters making the report public.

Monocrotophos is used as a pesticide for agricultural purposes. It is very toxic to human beings and other animals, the ADG said quoting the FSL report.

The report confirmed the Bihar government’s apprehension that the food given to the children of Dharmasati Gandaman primary school at Chhapra was poisoned.

A total 23 children died after eating the meal while 24 others and the cook Manju Devi are undergoing treatment at Patna Medical College and Hospital.

“It was also observed from the data available in the FSL report that the peak area of the poisonous substance in the oil was more than 5 times in comparison to the commercial preparation used as a control,” the ADG said.

The ADG said the sample results were compared with a control standard (Hilcron) procured from the market. The peak retention times matched the sample, which again confirmed the presence of the pesticide in the samples.

To highlight authenticity, the report said results were interpreted using NIST library, which is an internationally accepted database.

The FSL scientists tested samples of the suspected poisonous cooking medium found in a plastic container, the cooking utensil and the leftover food from a platter, Kumar said quoting the report.

Some other material like froth from the mouth of one sick child, which was collected in a cotton gauge, water and oil was taken from the place of occurance by the police were also subjected to forensic analysis, he said adding the scientists used standard analytical method on GCMS instrument for the lab test.

Details like from where the killer pesticide came and who mixed it in oil would be answered in reports of the police investigation which is still in progress.

Friday, July 5, 2013

FOOD SECURITY


असली खाद्य सुरक्षा की जड़ खेती किसानी मे है जिसका हाल बहुत बुरा है किसान गरीब हो रहे हैं वे आत्म हत्या कर रहे  हैं।खेत बंजर हो रहे हैं सूखा और बाढ़ आम हो गए हैं।ऐसा आधुनिक वैज्ञानिक खेती के कारण है। जमीन की जुताई और रसायनों के उपयोग के कारण उर्वरकता का छरण हो रहा है, भूजल घट रहा है ,प्रदुषण चरम सीमा पर है।ऐसे में भोजन की कोई गारेंटी नहीं है।

कमजोर किसानो को दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ बड़े किसान उठा रहे हैं वे आयातित तेल के सहारे खूब अनाज पैदा कर रहे हैं जो सामान्य बाजार  में नहीं बिकता है जिसे सरकार ऊंची कीमत देकर खरीद रही है जिसके भण्डारण की समस्या है।यह सड़ रहा है। जिसे सरकार सस्ते दाम पर गरीबों में बाँट रही है। जब आयातित तेल की गारेंटी नहीं तो उसके बल पर पैदा किए जा रहे भोजन की क्या गारेंटी है ?