Saturday, May 20, 2017

अरहर के सीड बॉल बनाना

अरहर की सीड बाल बनाना 


बसे पहले हम क्ले मिट्टी की जांच करते हैं।  जांच करने के लिए एक दो गोलियों को बिना बीज के बना कर पानी में  कर रखते हैं क्ले की गोली घुलती नहीं है।

दूसरा अरहर के बीज एक दम  गीली मिट्टी के साथ मिलने पर फूलने लगते हैं इस कारण गोलियां टूट जाती हैं।
इसके दो उपाय हैं पहला बीजों को गर्मियों में पानी में भिगालकर पहले ही फूल लिए जाता है फिर गोली बना कर जल्दी धुप में सुख लिया जाता है। दूसरा गर्मियों में क्ले को बारीक कर रख लें बोने  से पहले बरसात में गीली गोलियों को बना कर फेंक लें।

अरहर के लिए हम आधा इंच व्यास की गोलियां बनाते हैं इसमें 1 :7 के अनुपात यानि एक भाग बीज और ७ भाग मिट्टी ली जाती है किन्तु इस अनुपात का भी  टेस्ट कर लेना चाहिए।




No comments: