आंगनबाड़ी में बेल वाली सब्जियां पैदा करने का सरलतम कुदरती तरीका
लौकी कददू गिलकी बलहर तोरईआदि के लिए कपे की कम से कम एक इंच व्यास की गोली बनाकर अच्छे से कड़क सुखा लें फिर अपनी आंगन बाड़ी में बिखरा दें।क्ले मिट्टी को आटे की तरह गूथ लिया फिर एक एक बीज में चिपका लिया फिर हाथों से गोल गोल कर लिया। ऐसे हम अनेक गोलियां बना सकते हैं गोली का साइज करीब एक इंच का रखते हैं। छोटे बीजों के लिए तथा अधिक मात्रा में गोलियों को बनाने के लिए दूसरा तरीका है। यह तरीका किचन गार्डनिंग के लिए है। अच्छे से गोलियों को सुखा कर गार्डन में बिखराते जाएँ। ये बेल हैं उन्हें मालूम है कि कहाँ जाना है। जुताई निंदाई गुड़ाई कीट और नींदा मारने काम नहीं करना है। खाद भी नहीं डालना है क्ले खाद बना देती।
गोलियों को बरसात से पूर्व अपनी आंगनबाड़ी में बिखरा देते हैं।
क्ले (कपा ) से बनी बीज गोलियां |
क्ले के साथ गिलकी के बीज दिखाए हैं |
एक इंच व्यास वाली गोली में केवल एक बीज रखते हैं |
इसके बाद हाथों से गोल गोल घुमाकर गोल कर लेते हैं फिर अच्छे से सुखा लेते हैं |
गोलियों को बरसात से पूर्व अपनी आंगनबाड़ी में बिखरा देते हैं।
No comments:
Post a Comment