आंगनबाड़ी में उगाएं कुदरती सब्जियां
आजकल जबसे विषैली खेती की जानकारी का पता चला है तबसे विष मुक्त आहार उगाने की होड़ लगी है। अनेक लोग इस कारण अपनी खुद की आंगन बाड़ी में सब्जियां उगाने लगे हैं। किन्तु अधिकतर लोगों का कहना है की उन की आंगनबाड़ी में कीड़े बहुत लगते हैं। इसका मतलब है की उनकी आंगनबाड़ी कुदरती नहीं है। कुदरती आनाज हो या सब्जियाँ की खासियत यह है की उनमे कीड़े नहीं लगते हैं।
कुदरती आंगनबाड़ी बनाते समय निम्न बांतो का ध्यान जरूरी है।
१- जुताई या खुदाई बिलकुल नहीं करना है।
२- किसी भी प्रकार की मानव निर्मित खाद का उपयोग नहीं करना है।
३- खरपतवारों और कीड़ों को मारने का कोई भी उपाय अमल में नहीं लाना है।
४ -बीजों को क्ले (कपे ) वाली मिटटी से सीडबाल बनाकर डालें या सीधे छिड़क कर बीजों को जमीन के ऊपर से उगाएं।
५ -खरपतवारों या अन्य अवशेषों को जहां से लेते हैं काट कर वहीं इस प्रकार फैला दे जैसा वो अपने आप गिरते हैं।
No comments:
Post a Comment