Sunday, June 25, 2017

धर्मेंद्र पाल सिंह जी किसान को ऋषि खेती की सलाह

 

धर्मेंद्र पाल  सिंह जी किसान को ऋषि खेती की सलाह 

प्रियमित्र ,
Image may contain: sky, plant, grass, tree, outdoor and natureआपके खेत जुताई के कारण मरुस्थल में तब्दील हो रहे हैं इन्हे बचाने का एक मात्र उपाय है जुताई बंद कर  हरियाली से भरना। इस खेत में बबूल के पेड़ दिखाई दे रहे हैं ये देवता समान है इनके  बीज इकठा कर "क्ले से सीड बाल "बना कर बिखराते जाएँ। साथ में जितनी खरपतवार आती हैं  उसे भी बचाते जाएँ।  जो कुछ आपको बोना है उसके बीज भी सीधे या सीड बाल बनाकर बिखराते जाएँ। 
पहली बरसात में आपके खेत की धरती माँ जो बेहोश हो गई है आंखे खोल देंगी। बरसात का पानी जो अभी बहकर खेतों से बाहर जा रहा है  रुक जायेगा भूमि छरण और जैवविविधताओं का हरण भी रुक जायेगा। आपको कुदरती फसलें मिलने लगेंगी। 
बबूल के पेड़ अपनी छाया के छेत्र में लगातार कुदरती यूरिया बनाते है इनके बीज बड़ी मात्रा में सीड बाल से डालें। 
धन्यवाद 
राजू टाइटस 
917973 8049 
 
 
 
 

1 comment:

RAJENDRA SINGH RATLAM WALA said...

शुभकामनाये