NATURAL FARMING IN BANKHDI HOSHANGABAD
भाई मानसिंह गुर्जर बनखेड़ी होशंगाबाद ने किया कमाल गेंहूं के बाद उपजाया बिना जुताई के कुदरती मूंग और वे अब बरसात की फसल भी बिना जुताई से कर रहे हैं वे पिछले तीन साल से बदलाव के रास्ते पर हैं। उन्होंने तीन साल पहले रसायनो का त्याग कर दिया है और इस गर्मी की मुंग के बाद वे जुताई की खेती में आ गए हैं हम उनके जज़्बे को सलाम करते हैं। उन्होंने रबी में भी बिना रसायन की चने की फसल प्राप्त की है। जो कोई बिना रासयन की फसल खरीदना चाहते हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल न 9752324676 है।
No comments:
Post a Comment