सन के भूमि ढकाव में बिना जुताई गेंहूं की खेती
सन की तैयार फसल में गेंहू बो दिया गया है। |
सन एक उत्तम कुदरती यूरिया बनाने वाली फसल है इसको किसान हरी खाद के लिए बोते हैं। वो सन को खेत में जुताई कर मिट्टी में मिला देते हैं यह बहुत गलत तरीका है इस से सन के द्वारा बनाई गई कुदरती यूरिया गैस बन कर उड़ जाती है। और सन की फसल भी नहीं मिलती है। हमारी सलाह है की इसमें सन की फसल लेना चाहिए और फसल पकने से पहले सन की खड़ी में जब नमि रहती है खड़ी फसल के बीच गेंहूं के बीजों को छिड़क देना चाहिए बाद में जब सन की फसल पक जाती है उसे काट कर गहाई करने के बाद सन का स्ट्रॉ पनपते गेंहू ऊपर फेंक देना चाहिए।
गेंहू की तैयार फसल |
No comments:
Post a Comment