जुताई ,खाद ,दवाई ,निदाई नहीं ! Zero tilage, No Chemicals , No weeding
Shalini and Raju Titus. Hoshangabad. M.P. 461001.rajuktitus@gmail.com
M-09179738049.
Thursday, April 21, 2016
कुदरती धान को उगाने का तरीका
कुदरती धान को उगाने का तरीका
पानी की निकासी के लिए नालिया बनायें
गेंहूं और चावल बिना जुताई की कुदरती खेती में सबसे बड़ा काम चावल को ऊगा भर लेना है इसके बाद कोई ऐसा काम नहीं रहता है जिसमे कोई कठिनाई आती है। इसलिए हम आपको सलाह देते हैं की आप धान के बीजों की गर्मी में ही क्ले से गोलियां बना लें और उन्हें बरसात से पहले खेतों में बिखरा दें। बरसात आने पर इन गोलियों के अंदर रखे धान के बीज उग आएंगे। धान में पानी भरने की वजाय नलिया बना कर पानी की अच्छी निकासी बना ले। इन खेतों में बरसात मूंग और जो भी आपको आसान लगे के बीजों को भी छिड़क दे जिस से नत्रजन मिलने , खरपतवारों नियंत्रण ,नमि संरक्षण आदि सहायता मिल जाएगी साथ में दाल की प्राप्ति हो जायेगी।
बीज गोलियां बनने के लिए क्ले मिटटी लगेगी यह वह मिटटी होती है जिस से मिटटी बर्तन बनाए जाते हैं। बीजों पर बारीक छनि हुई क्ले छिड़कते जाएँ साथ में पानी को स्प्रे करते जाएँ। हाथों से मिलाते रहे। अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें।
No comments:
Post a Comment