शर्करायुक्त (Carbohydrates) आहार से बीमारियां हो रही है !
जुताई आधारित हरित क्रांति के कारण बीमारियां हो रही हैं । यह अनाजों ,आलू और गन्ने जैसे कार्बो के लिए तो कारगर है जबकि दालों के उत्पादन में फेल है। शर्करायुक्त फसलों में जबरदस्त यूरिया की मांग रहती है जबकि दलहनी फसले कुदरती यूरिया बनाती है। जुताई करने से खेत बीमार हो जाते हैं जिनमे बीमार फसले पैदा होती हैं जो मधुमेह ,मोटापे और कैंसर जैसी बीमारी का मूल कारण हैं।
मेने और मेरी पत्नी ने जब से शर्करायुक्त आहार छोड़ा है तब से हम दोनों स्वस्थ रहने लगे हैं। मै इन दिनों 71 + और मेरी पत्नी 67 + में है। सब से पहले मुझे मधुमेह का पता तब चला जब मुझे पहला हार्ट अटैक आया था। डाक्टरों ने बताया की यह अटैक मधुमेह के कारण है तब ब्लड शुगर 320 था मुझे स्टंट उपचार निर्देशानुसार करना पड़ा। किन्तु मात्र तीन माह में मुझे जबरदस्त हार्ट अटैक आया जिसने मेरा हार्ट डाक्टरों के अनुसार आधा ख़राब कर दिया जैसा डाक्टरों ने बताया था। यह घटना मेरे परिवार के लिए बहुत बड़े सदमे की थी जिसके कारण मेरी पत्नी को भी शुगर की बीमारी लग गयी इसका पता लगने से हम दोनों मेटफोर्मिन और इन्सुलिन लेने लगे इसके बावजूद मेरी पत्नी को हार्ट अटैक और मुझे पैरालिटिक अटैक आ गया था।
शर्करायुक्त (Carbohydret) बंद करने से इस समस्या को रोका जा सकता है यह जानलेवा है। |
No comments:
Post a Comment