खत्री नरेंद्र सलूजा का बनता नेचरल फार्म
असली निर्णय जुताई नहीं करने का होता है जो आपने ले लिए है इसलिए आप बधाई के पात्र हैं। इस से न केवल आप अपने परिवार को गुणकारी खाना पानी उयलब्ध करयायेंगे वरन पूरे गाँव को एक नवीन दिशा प्रदान करेंगे। इस से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इसमें भला आपने जो कुछ भी बोया हो आप नियमित "सीड बाल " बनाकर बिखराते जाइये।
आपके परिवार में या गाँव में कोई बीमार है तो उन्हें गेंहू ,चावल ,आलू और शकर का परहेज करवायें उन्हें नारियल के आटे और बेसन की रोटी खाने की सलाह दीजिये। इस से वे ठीक हो जायेंगे। अधिकतर लोग यूरिया के खाने से बीमार हो रहे हैं।
धन्यवाद
राजू टाइटस
917973 8049
Good going khatri narender saluja
ReplyDeleteGood going khatri narender saluja
ReplyDelete