Saturday, June 24, 2017

राजेश भाई नमस्कार ,

राजेश भाई नमस्कार ,

इस खेत में जुताई और खादों का इस्तमाल हुआ होगा। इसमें बिना जुताई की कुदरती खेती आसानी से शुरू की जा सकती है। टमाटर के पौधे और वनस्पतियां इसमें भूमि ढकाव का काम करेंगी असंख्य जीव जंतु कीड़े मकोड़े जीव जंतु सूक्ष्मजीवाणु इसमें पनप जायेंगे।  बिना मिटाये सीधे या सीड बाल बनाकर जो भी आप बोना चाहते है बो सकते हैं। यदि आप इसमें टमाटर ,बेंगन या मिर्च लगाना चाहते हैं तो रोप बना कर लगते जाएँ ये कवर खरपतवार नियंत्रण ,नमिके संरक्षण और बीमारियों की रोक थाम में मदद करेगा जो स्वत्: सड़ कर खाद में तब्दील हो जायेगा। साथ में मुंग के बीज भी छिड़कने जरूरत है मुंग घासों और को रोकेगा और कुदरती यूरिया बनाएगा। 

 

 

No comments:

Post a Comment