सुबबूल के बीजों का सीड बाल बनाना
इसकी लकड़ी इमरती और जलाऊ के लिए बहुत उपयोगी है। इसके साथ गेंहू और चावल की बिना जुताई ,खाद और दवाइयों की उन्नत खेती भी हो जाती है।
इसको उगाने के लिए शुरू में सीड बॉल बना कर फैलाना सबसे अच्छा रहता है। इसके लिए हमे क्ले (कपा ) चाहिए यह सामन्यत: तालाब के नीचे जब पानी सूख जाता है मिलता है। यह नदी नालों के किनारे पर भी मिलता है। यह जंगलों और खेतों से बह कर वहां इकट्ठा होता है। यह मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए उपयोगी है। इसको परखने के लिए एक सीड बाल बनाकर उसे पानी में डाल कर रखने से वह घुलती नहीं है।
इस मिट्टी को साफ़ कर बारीक कर लिया जाता है इसके साथ बीजों का करीब 1 :7 के हिसाब से मिक्सर बना कर आटे की तरह गूथ लिया जाता है।मिट्टी गूँथी हुई मिट्टी कर्री होना चाहिए यानी जब हम अपने कान के नीचे लटकने वाले भाग को पकड़ते हैं उतनी कर्री होना चाहिए।
इसके बाद हाथों से करीब १/२ इंच व्यास की गोलियां बना ली जाती है
बहुत बढ़िया पोस्ट भाई
ReplyDelete