Monday, May 18, 2015

High-Yielding Soybeans (बिना जुताई )



सोयाबीन एक दलहन जाती की फसल है जो खेतों में अगली फसल के लिए भरपूर नत्रजन (यूरिया )जमा कर देती है. बिना जुताई की सोयाबीन की खेती के बाद आसानी से गेंहूँ की खेती बिना रासायनिक खाद  जा सकती है।  इस फिल्म में यह बताया गया है की यदि सोयाबीन बिना जुताई के बाई जाती है तो उत्पादन २० -६० क्विंटल प्रति एकड़ लिए जा सकता है।  तथा इस से अगली गेंहूँ की फसल में १० ००० रु प्रति एकड़ का गेंहूँ का खर्च भी बचाया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment