Wednesday, February 18, 2015

धान की कुदरती खेती (Natural Paddy farming )

धान की कुदरती खेती

 एक गोली में कम से कम एक बीज होना चाहये 
पानी नहीं रुके इसलिए नालियां बना कर निकासी करना जरूरी है 
धान की कुदरती खेती करने के लिए जुताई ,रोपा लगाना ,कीचड मचाना आदि की कोई जरूरत नहीं।  धान की कुदरती खेती के लिए गड्डे बनाकर पानी को नहीं रोका जाता है। हम धान की खेती के लिए पहले धान के बीजों की क्ले के साथ बीज गोलियां बना लेते हैं फिर इन गोलियों को बरसात से पहले एक वर्ग मीटर में दस बीज गोलियों के हिसाब से जमीन पर रख देते हैं। इसे पिछली फसल के पुआल या नरवाई से ढक दिया जाता है।ढकावन   इस प्रकार होना चाहिए  की सूर्य की रौशनी नीचे तक जा सके जिसके सहारे धान अंकुरित होकर ढकावन  के बहार निकल आये।

Natural farming of Paddy

There is no need of tilling, making mud, making seedlings, making bunds in natural Paddy cropping.
1- Make seed balls with the help of clay. keep minimum one seed in one ball ,diya of ball is 1/2 inch .
2- Sowing 10 seed balls per sq. meter .
3- cover seed balls with straws of previous crop.
4- Cover of straw must be as sun light goes inside.
पिछली फसल की नरवाई /पुआल से ढांकना जरूरी है 
5- Stop water logging by making channels. Bunds
are not required. (as shown in picture )




1 comment:

  1. Hello Sir,
    Thank you for sharing these observations from your research.

    Curious to know the following,

    How much is the average yield per acre?
    How are the pests controlled?

    ReplyDelete